उत्तर-पश्चिम म्यांमार में आठ गांव आग की भेंट चढ़े

यंगून: उत्तर-पश्चिम म्यांमार के एक हिस्से में शुक्रवार को इतनी भीषण आग लगी की आठ गांव जलकर खाक हो गए. इस घटना पर सूत्रों का कहना है कि यह घटना राथेडांग कस्बे में हुई है, और इस आग की चपेट में आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों के शिविर जल गए है.

जिस इलाके में यह आग लगी है वहा रखाइन बौद्ध और रोहिंग्या मुस्लिम रहते थे, हालाँकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि इन गांवों में आग किसने लगाई है, इस इलाके में स्वतंत्र पत्रकारों को जाने की मंजूरी नहीं दी गई है. मानवाधिकार पर्यवेक्षकों और भाग रहे रोहिंग्याओं की माने तो सेना और रखाइन मिलकर मुस्लिम आबादी को बाहर निकालने के लिए अभियान चला रहे हैं. वहीं म्यांमार का कहना है कि उसके सुरक्षा बल चरमपंथी आतंकियों का सफाया करने का अभियान चला रहे हैं.

बता दे आपको गांवों में आगजनी की घटना से रोहिंग्या मुस्लिमों की बांग्लादेश की तरफ जाने की संभावना बढ़ गई है. वहीं पिछले दो हफ्तों में करीब 2,70,000 रोहिंग्या पहले ही उस तरफ जा चुके है.

PAK चुनाव आयोग में नहीं मिली आतंकी हाफिज सईद को जगह

हार्वे तूफान से मची तबाही, अमेरिकी कंपनियों ने की सहायता

उत्तर कोरिया के किम जोंग-उन के तीसरे बच्चे का रहस्य बरकरार

 

Related News