मुख्यमंत्री रमन सिंह ने दी ईद की मुबारकबाद

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह नमाज अता होने के बाद मौदहापारा स्थित वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष को ईद की मुबारकबाद देने पहुंचे. रायपुर में शनिवार सुबह ईदगाह भाठा में लगभग  5 हजार से अधिक लोगों ने ईद की नमाज अता की. ईद की नमाज अता करने के बाद एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी गई. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब वे कवर्धा में थे तब ईद पर सपरिवार सिवइयों का आनंद लेते थे.

ईद का त्यौहार खुशियों का त्यौहार हैं. ईद के त्यौहार में एक दूसरे को गले लगाकर  मुबारकबाद दी जाती हैं और  दुआएं मांगी जाती हैं.  ईद-उल-फितर अरबी भाषा का शब्द है. ईद का अर्थ हैं  खुशी. फितर का अर्थ है दान. ईद के त्यौहार में आर्थिक रूप से कमजोर हैं लोगों को फितरा दिया जाता है.  रमजान इस्लामिक कैलेंडर का 9वां माह है. इसमें सभी मुस्लिम रोजे रखते हैं. इसके पूरे होने की खुशी में ईद मनाई जाती है.

रायपुर में  मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए विशेष प्रबंध किए गए. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखाई दे रहा हैं. सेवइयां बनकर एक दूसरे के साथ मिलकर खाई होती हैं.  

शहर के तापमान मे वृद्धि, हल्की बारिश की संभावना

रिपोर्ट : जल प्रबंधन में छत्तीसगढ़ को मिली 9वीं रैंक

फ्लाइट को नहीं मिली लैंडिंग की अनुमति

 

Related News