आँखों की रौशनी बढ़ाने के लिए करे सिंघाड़े का सेवन

सिघाड़ा पानी में  उगने वाला एक फल है .इसमें प्रटोन, वसा, विटामिन ए, बी, सी, आयरन, कैल्शियम और मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. सिंघाड़े का सेवन आपको कई जानलेवा बीमारियों से बचाने में मददगार साबित होता है.

1-अस्थमा के रोगियों के लिए सिंघाड़ा किसी दवाई से कम नहीं. ऐसे में उन्हें 1 चम्मच सिंघाड़े के आटे को ठंडे पानी में मिलाकर सेवन करना चाहिए. 

2-बवासीर में सिंघाड़े का सेवन करने से बड़ा लाभ मिलता है. नियमित रूप से इसका सेवन करने पर बवासीर में खून आना बंद हो जाता है. 

3-शरीर की जलन को दूर करने के लिए सिंघाड़े की बेल का इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसे में इसकी बेल को पीसकर जलन वाले स्थान पर लगाने से जलन खत्म हो जाती है.

4-सिघांड़े में विटामिन ए भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो आंखों के लिए बड़ा फायदेमंद साबित होता है. इसका सेवन करने से आंखों की रोशनी तेज होती है.

5-नाक से नकसीर यानि नाक से खून आना. अगर ऐसे में इसका सेवन किया जाए तो नाक से खून बहना बंद हो जाता है. 

आँखों की रौशनी लिए फायदेमंद है सेब

चश्मा हटाने में करेगी आपकी मदद ये घरेलु चीजे

बढ़ाये अपनी आँखों की रौशनी तिल के पौधे से

 

Related News