अब भूकम्प से दहला हिमाचल प्रदेश

कुल्लू : हिमाचल प्रदेश में आज मामूली तीव्रता के दो भूकंप आए, जिनका केंद्र कुल्लू क्षेत्र में था. दोनों भूकंप के बीच का अंतराल करीब 20 मिनट था। भूकंप का केंद्र कुल्लू जिले में था।

फिलहाल भूकंप के कारण किसी तरफ की नुकसान की कोई खबर नहीं है। पहला झटका सुबह 6.44 पर आया था। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 आंकी गई।

दूसरा भूकंप कुछ देर बाद सात बजकर पांच मिनट पर 10 किमी की ही गहराई पर आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 थी।

VIDEO : इटली में भूकंप से मची तबाही !

इटली में भूकंप के कारण, 247 की मौत

Related News