25वीं वर्षगांठ पर लांच हुआ Ducati मॉन्स्टर का नया मॉडल

Ducati मॉन्सटर रेंज ने अपनी नई बाइक लॉन्च की है. Ducati मॉन्सटर रेंज के 25 वर्ष पूरे होने के मौके पर कंपनी ने Ducati मॉन्सटर 797 का नया वर्जन पेश किया है. कंपनी का यह नया वर्जन 797 प्लस नाम से मार्केट में उपलब्ध होगा. कंपनी ने इस बाइक को एक्स-शोरूम कीमत 8.03 लाख रुपए रखी है. इस नई बाइक में कुछ नए फीचर्स पेश किए है. मॉन्सटर 797 प्लस में मानसून के समय चलने वाली हवाओं से आने वाली दिक्कत को ध्यान में रखते हुए इसमें फ्लाईस्क्रीन का इस्तेमाल किया है. इससे तेज हवाओं में भी बाइक राइड करना आसान होगा.

कंपनी का कहना है कि इसे स्टैंडर्ड मॉन्सटर 797 में भी इस्तेमाल कर सकते है. हालांकि इस नई डुकाटी मॉन्स्टर में इसके अलावा ज्यादा कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. इसमें मॉन्सटर 797 वाला ही 803 सीसी का L-twin इंजन दिया गया है. गौरतलब है कि डुकाटी ने भारतीय ग्राहकों के लिए मॉन्सटर 821 की डिलेवरी भी शुरू कर दी है.

भारतीय बाजार के अंदर इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.51 लाख रुपए रखी गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस बाइक को BS-4 मानदंडों के साथ भारतीय बाजार में फिर से लांच किया है.

 

भारतीय ग्राहक 8 जून से बुक करा सकेंगे BMW की दो धांसू बाइक्स

बस ये दो पेंच सेट करिए और 40 किमी से ज्यादा का माइलेज बढ़ाइए

कई रंगों व एबीएस के साथ लांच हुई Royal Enfield Classic 500

 

Related News