शिक्षक सहित अन्य 7236 पदों पर यहां हो रही बंपर भर्तियां, ऐसे करें ऑनलाइन

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने दिल्ली सरकार के एनसीटी के तहत कई विभागों में शिक्षक तथा तमाम पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इसके तहत कुल 7,236 पदों पर भर्ती की जाएगी। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के तहत 18 श्रेणी में कई पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें हिंदी टीचर, गणित, बंगाली भाषा, हेड क्लर्क समेत कई और पदों पर भर्ती होनी हैं। 

महत्वपूर्ण तिथियां: आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 25 मई 2021 आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 24 जून 2021

पदों का विवरण: कुल पद- 7236 पद प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक हिंदी (फीमेल)- 551 पद प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक हिंदी (मेल)- 556 पद नेचुरल साइंस (मेल)- 1040 पद नेचुरल साइंस (फीमेल)- 824 गणित शिक्षक (फीमेल)- 1167 पद गणित शिक्षक (मेल)- 988 सोशल साइंस शिक्षक (मेल)- 469 पद सोशल साइंस शिक्षक (फीमेल)- 662 पद बंगाली भाषा के लिए शिक्षक (मेल)- 1 पद सहायक शिक्षक (प्राथमिक)- 434 पद सहायक शिक्षक (नर्सरी)- 74 पद जूनियर सचिवालय सहायक- 278 पद काउंसलर- 50 पद हेड क्लर्क- 12 पद सहायक शिक्षक (प्राथमिक)- 120 पद पटवारी- 10 पद

शैक्षणिक योग्यता: हिंदी शिक्षक पद के लिए अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी के पास आधुनिक भारतीय भाषा में से एक में बीए ऑनर्स या बीए में 45% अंकों होने चाहिए। इसके लिए अभ्यर्थी की आयु 32 वर्ष से कम होनी चाहिए। नेचुरल साइंस पद के लिए स्नातक की डिग्री या इसके समकक्ष और निम्न में से किसी दो विषयो  इंग्लिश, मेथ्स, नेचुरल साइंस और सोशल साइंस में 45% अंक होना चाहिए। गणित शिक्षक के लिए अभ्यर्थियों के पास स्नातक की डिग्री (ऑनर्स/पास) और सोशल साइंस, गणित, इंग्लिश और नेचुरल साइंस में कम से कम 45 प्रतिशत अंक।

चयन प्रक्रिया: अभ्यर्थियों का चयन one tier/two tier examination स्कीम के माध्यम से किया जाएगा। 

ऐसे करें आवेदन: अभ्यर्थियों को DSSB के ऑफिशियल पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

पिछले साल लॉकडाउन में खुद हुए थे बेरोज़गार, आज उनकी वजह से पलते हैं 70 परिवार

फिर स्थगित हो सकती है रीट 2021 परीक्षा

दिल्ली में कई विभागों में हो रही है सरकारी भर्ती, ये लोग भी कर सकते है आवेदन

Related News