गर्भावस्था में पिए केसर वाला दूध

प्रैग्नेंसी में केसर का सेवन करने से कई स्वस्थ लाभ मिलते है. कहते है कि प्रैग्नेंसी में इसका सेवन करने से बच्चा गोरा होता है. आज हम आपको बताते है कि प्रैग्नेंसी में इसका सेवन करने से क्या फायदे होते है.

1-आंखों की समस्या -इन दिनों में नींद पूरी न होना, आंखों में जलन और आंखे लाल होना जैसी कई परेशानियां होती है. एेसे में केसर वाले दूध का सेवन करना चाहिए. इसके अलावा चंदन के साथ इसका लेप बनाकर माथे पर लगाने से आपकी आंखों को राहत मिलती है.

2-पाचन क्रिया-इन दिनों में प्रैग्नेंट महिलाओं को खाना ना पचने की समस्या होती है. एेसे में केसर का सेवन करें. 

3-पेट दर्द-प्रैग्नेंसी में पेट दर्द और एेंठन होने पर केसर का सेवन करें. इसका सेवन करने से पेट दर्द से आराम मिलेगा. 

4-ब्लड प्रेशर-प्रैग्नेंसी में ब्लड प्रेशर को संतुलित करने के लिए केसर वाला दूध पीएं. इससे शरीर स्वस्थ रहेगा. 

नार्मल डिलीवरी के लिए कुछ खास टिप्स

इन तरीको से पाए प्रेग्नेंसी की समस्याओ से छुटकारा

प्रेग्नेंसी के बाद आ सकते है शरीर में इस तरह के बदलाव

Related News