लड़कियां ना इस्तेमाल करे ये चीजे

कुछ प्रोडक्टस खास लड़कों के लिए बनाएं जाते है क्योंकि लड़कों की स्किन लड़कियों के मुकाबले ज्यादा सख्त होती है. जिनका उपयोग लड़कियों या महिलाओं को कभी भी नहीं करना चाहिए.

आज आपको हम कुछ एेसी ही चीजों के बारे में बता रहे हैं

1-लड़कों में इस्तेमाल किया जाने वाला फेस स्क्रब या फिर लोशन महिलाओं के फेस स्क्रब की तुलना में ज्यादा सख्त होता है, यदि लड़कियां इन चीजों को अपनी कोमल त्वचा पर लगाती हैं तो इससे एलर्जी हो सकती है.

2-महिलाओं को पुरुषों के आफ्टर शेव लोशन की महक बहुत अच्छी लगती है और कुछ तो इनका इस्तेमाल भी करतीं हैं लेकिन पुरुषों के आफ्टर शेव लोशन से आप बचें क्योंकि इस प्रकार के लोशन में अल्कोहल की मात्रा बहुत अधिक पाई जाती है जिससे कि आपके चेहरे पर एलर्जी या जलन हो सकती है.

3-लड़कों के शेविंग रेजर बहुत तेज़ होते हैं जिनसे शेव करने पर त्वचा काफी स्मूथ हो जाती है और ये रेजर देखने में भी काफी फैंसी डिज़ाइन के होते हैं. अधिकतर लड़कियां मुलायम त्वचा पाने के लिए इन रेजर का इस्तेमाल शुरू कर देती हैं. जिससे धीरे-धीरे आपकी स्किन पर खुजली और रूखापन बढ़ सकता है.

ज़्यादा निम्बू का इस्तेमाल पंहुचा सकता है आपकी स्किन को नुक्सान

वैसलीन से करे अपनी ब्यूटी की देखभाल

ये चीजे पंहुचा सकती है आपकी स्किन को नुक्सान

Related News