बीजेपी नेता ने कराया है भाई पर हमला: डॉ. कफील खान

गोरखपुर हॉस्पिटल में बच्चों की ऑक्सीजन से मौत हो जाने के मामले में फंसे डॉक्टर कफील खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बड़ा आरोप लगाया है. डॉक्टर कफील खान के अनुसार हाल ही में उनके भाई पर हुए जानलेवा हमले का जिम्मेदार बीजेपी सांसद कमलेश पासवान और बलदेव प्लाजा के मालिक सतीश नगलिया है. डॉक्टर कफील ने आरोप लगाया है कि इन लोगों ने ही शूटर किराए पर लेकर रखे थे. 

कफील खान ने आरोप लागते हुए कहा है कि " 'पासवान की मेरे भाई से कोई सीधे दुश्मनी नहीं है. दरअसल मेरे चाचा की जमीन पर कमलेश और सतीश नगलिया ने कब्जा कर रखा है. इस बारे में एफआर भी दर्ज है. इन लोगों ने गिरफ्तारी से बचने के लिये हाईकोर्ट से स्टे लेने की कोशिश भी की है."

वहीं कफील खान ने एक मांग कर कहा कि "मैं इस केस की जांच सीबीआई या हाईकोर्ट के जज की निगरानी में कराना चाहता हूँ. दरअसल अब मुझे उत्तर प्रदेश की पुलिस पर कोई भरोसा नहीं है." बता दें, हाल ही में डॉक्टर कफील खान के भाई जो प्रॉपर्टी का काम करते थे उन पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया, हालाँकि उनके भाई की जान बच गई वो अभी खतरे से बाहर है. 

मप्र विस मानसून सत्र : इन दर्जनभर नए विधेयकों पर टिकी है सरकार की निगाहें

2 साल से तनाव में थे भय्यू जी महाराज, हुआ बड़ा खुलासा

मध्यप्रदेश: क्यों नजर अंदाज किए जा रहे हैं अजय सिंह

Related News