क्या आपको पता है चीटियां अपने घोंसले में बनाती है ये खास चीज

इस संसार में कई ऐसी चीजें देखने के लिए मिल जाती है, जिसका कई बार कोई मतलब नहीं निकलता, लेकिन हम उसके बारें में जानने का प्रयास करते है तो ऐसी चीज के बारें में पता चलता है जिसका कोई न कोई नया कारण होता है, वैसे आप यकीन तो नही करेंगे लेकिन यह बात सच है। जी चीटियां भी अपने लिए अपने घोसलों में एक कोने पर शौचालय बनाती है। जिसमे वे अपना नित्यकर्म करती है। यह बात एक शोध के अनुसार सामने आई है। दरअसल में जर्मनी में एक यूनिवर्सिटी ने इस पर पूरी खोज की है।

जिसमे उन्होंने सफेद रंग के प्लास्टर घोंसले में रहने वाली चीटियों को लाल और नीले रंग में रंगा खाना खिलाया और उसके बाद उस घोसले एक निरीक्षण किया जिसमे उन्होंने पाया कि चिड़ियाँ के घोसलों में कोने पर लाल और नीले रंग के मल भरे हुए थे।

जिससे की यह बात सिद्ध की गई की चीटियां भी अपने घोसलों में मल त्याग करने के लिए टॉयलेट बनाती है। शोधकर्ताओं का कहना यह भी है कि चीटियां अपने घोसले को गन्दा नहीं करती बल्कि साफ़ सुथरा रखती है।

एक ऐसा गांव जहां मर्दों की गन्दी निगाह से बचने के लिए औरतें करती है खुद का ये हाल

एक ऐसा आर्ट जो कर दे हर किसी को हैरान

आप नहीं जानते होंगे इन भारतीय कानून से जुड़ी बातें

Related News