Video: मतदान के दिन पुलिस सिपाही और क्षेत्रवासियों के बीच हुआ विवाद

इंदौर: मानसून की जोरदार उपस्थिति के मध्य 6 जुलाई को नगर निगम के महापौर और 85 वार्डों के पार्षदों के चुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू किए जा चुके है। शहर के 2250 मतदान केंद्रों पर 18.35 लाख से ज्यादा मतदाता हैं। जिसमे लगभग 9.36 लाख पुरुष और 8.99 लाख महिला मतदाता हैं। मतदान शाम पांच बजे तक ये कार्यक्रम जारी रहने वाला है।

 

Koo App

बता दें कि मतदान की प्रक्रिया में लगभग 15 हजार शासकीय कर्मचारी लगाया गया है इसमें लगभग 5 हजार पुलिस और होमगार्ड के सिपाही का नाम भी मौजूद है, लेकिन मतदान के बीच कई इलाकों के  विवादों की खबरें भी सुनने के लिए मिल रही है, इंदौर शहर के एलआईजी क्षेत्र के वार्ड नंबर 28 शिवशक्ति नगर में पुलिस सिपाही द्वारा क्षेत्र के रहवासियों से बहस की गई।

क्षेत्रवासियों का इस बारें में बोलना है कि हम हमारे घर के आगे खड़े थे और पुलिस सिपाही प्रवीण सिंह आए और हमें घर के बाहर से भगाने लगे और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे जिससे क्षेत्र का माहौल बिगड़ने लगा, जहां विवाद हुआ वहां से कुछ दूरी पर ही मतदान केंद्र है। विवाद होने के कुछ देर बाद टीआई एवं अन्य पुलिस दल पहुंचा और विवाद करने वाले सिपाही को वहां से हटाया।

इंदौर: मतदान के बीच उलझे कार्यकर्ता, आमने-सामने आ गए संजय शुक्ला और पुष्यमित्र भार्गव

राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को लेकर प्रशांत भूषण ने क्यों फैलाया झूठ ?

'BJP के पास ED है, CBI है, लेकिन...,' केजरीवाल ने मारा फिल्म 'दीवार' का डायलॉग, Video

Related News