देश के लोगों की बदल रही आदत-जेटली

नई दिल्ली :  केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा है कि देश के लोगों की आदत खरीददारी के मामले में बदलने लगी है। उन्हें जानकारी मिली है कि लोग न केवल डेबिड और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने लगे है वहीं दूसरों को भी प्रेरणा देने का काम होने लगा है। गुरूवार को वित्त मंत्री ने डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावे के मामले में अधिकारियों की बैठक आहूत की थी।

बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुये जेटली ने बताया कि देश में 80 करोड़ से अधिक कार्ड सर्कुलेशन में है, यह लोगों की आदत बदलने का सूचक है।

जेटली ने नोटबंदी का भी व्यापक असर देश में बताया है तथा कहा कि डिजिटल वाॅलेट से न केवल व्यापारियों को फायदा होगा वहीं लोगों की परेशानी भी खत्म हो जायेगी। डिजिटल बैंकिंग को ग्रामीण क्षेत्रों में भी बढ़ाने की बात जेटली ने मीडियाकर्मियों से कही है।

उत्तराखंड सरकार मुद्दे पर अरूण जेटली ने किया कांग्रेस पर पलटवार

Related News