यहाँ जानिए कितने प्रकार के होते हैं रुद्राक्ष और पहनने से क्या होता है लाभ

सावन का महीना बहुत ही पवित्र महीना कहा जाता है. इस महीने में शिव जी को खुश करने के लिए कई जतन किये जा सकते हैं. इसी के साथ इस महीने में रुद्राक्ष भी पहना जा सकता है क्योंकि रुद्राक्ष धारण करने से बहुत से बड़े बड़े लाभ होते हैं. अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं रुद्राक्ष के प्रकार तथा उससे जुड़ी बेहतरीन बातें.

1. एक मुखी रुद्राक्ष - कहा जाता है एक मुखी रुद्राक्ष पहनने से इंसान कभी गरीब नहीं होता. धारण करने का मंत्र- ऊं ह्रीं नम:

2. दो मुखी रुद्राक्ष - दो मुखी रुद्राक्ष पहनने से सभी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं. धारण करने का मंत्र- ऊं नम:

3. तीन मुखी रुद्राक्ष - तीन मुखी रुद्राक्ष पहनने से विद्या प्राप्ति होती है. धारण करने का मंत्र- ऊं क्लीं नम:

4. चार मुखी रुद्राक्ष - चार मुखी रुद्राक्ष के दर्शन तथा स्पर्श से धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष मिल जाता है. धारण करने का मंत्र- ऊं ह्रीं नम:

5. पंचमुखी रुद्राक्ष - पांच मुखी रुद्राक्ष पहनने से अद्भुत मानसिक शक्ति मिलती है. धारण करने का मंत्र- ऊं ह्रीं नम:

6. छ: मुखी रुद्राक्ष - छ: मुखी रुद्राक्ष पहनने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं. धारण करने का मंत्र- ऊं ह्रीं हुं नम:

7. सात मुखी रुद्राक्ष - सात मुखी रुद्राक्ष पहनने से गरीब भी राजा बन जाता है. धारण करने का मंत्र- ऊं हुं नम:

8. अष्टमुखी रुद्राक्ष - आठ मुखी रुद्राक्ष पहनने से आयु बढ़ती है. धारण करने का मंत्र- ऊं हुं नम:

9. नौमुखी रुद्राक्ष - नौ मुखी रुद्राक्ष पहनने से गुस्से पर नियंत्रण होता है. धारण करने का मंत्र- ऊं ह्रीं हुं नम:

10. दस मुखी रुद्राक्ष - दस मुखी रुद्राक्ष पहनने से मनुष्य की संपूर्ण इच्छाएं पूरी होती हैं. धारण करने का मंत्र- ऊं ह्रीं नम:

सावन 2020 : सावन में जरूर करें ये उपाय, भोले भंडारी दिखाएंगे अद्भुत चमत्कार

बहुत चमत्कारी होता है शिव का डमरू, जानिए लाभ

18 जुलाई को है सावन का पहला प्रदोष व्रत, जानिए पूजा विधि

Related News