डीजीसीए जारी करेगा गैलेक्सी नोट 7 पर नए दिशा निर्देश

डीजीसीए जल्दी ही सैमसंग के गैलेक्सी नोट 7 के इस्तेमाल को लेकर नए दिशा निर्देश जारी करेगा. जिसमे विमानों में इसके इस्तेमाल पर नए नियम बनाये जायेगे.

हाल में कुछ दिनों पहले से ही विमानों में गैलेक्सी नोट 7 में आग लगने की घटनाओ को ध्यान में रखते हुए देश में 15 सितम्बर से पहले बने सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 को विमान में स्विचऑन करने, ऑफ मोड में चार्ज करने या चेक्डइन बैग में इसके रखने पर प्रतिबंध लगाया गया है. वही नए गैलेक्सी स्मार्टफोन पर भी नए नयम लागु किये जायेगे.

महानिदेशालय के एक अधिकारी ने जानकारी में बताया कि निर्देशों के तहत यात्रियों को फोन स्विच ऑफ करने के साथ अलार्म या ऐसा कोई एप्लिकेशन सक्रिय नहीं रखना होगा जिससे फोन अपने आप ऑन या सक्रिय हो जाए. साथ ही उन्हें यह भी व्यवस्था करनी होगी कि किसी प्रकार पावर बटन न दबे जिससे फोन ऑन हो जाए. नए नियम को लेकर डी.जी.सी.ए., एफएए के साथ इस बारे में बात कर रही है. तथा जल्दी ही इस पर फैसला लिया जायेगा.

नये गैलेक्सी Note 7 में भी लग रही है आग

Related News