अब देवरानी-जेठानी और ननद-भाभी के झगड़े होंगे शांत

कहते हैं जहां बर्तन होते हैं, वहां अवाज़ तो आती ही है। वैसे ही जहां बड़ा परिवार होता है, वहां पर खट-पट लगी ही रहती है। लेकिन अगर बात देवरानी-जेठानी या ननद-भाभी कि, की जाए तो यह बात आम सी लगती है, परेशानी वाली बात तो तब होती है, जब यह ग्रह क्लेष दिन पर दिन बढ़ता ही जाता है। अगर आपके भी घर में कुछ इस प्रकार का क्लेष निरंतर बना रहता है, तो आज हम आपसे इसी सिलसिले में कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिसे करने के बाद निश्चित ही आपके घर के यह क्लेष शांत होंगे।

1. गाय के गोबर का दीपक बनाकर तेल रुई सहित उसे जलाऐं एवं मुख्य दरवाजे में रख कर उसमें थोड़ा गुड़ डालें।   2. ॐ नमः शिवशक्तिस्वरूपाय मम गृहे शांति कुरु-कुरु स्वाहा इस मन्त का जप 41 दिन तक नित्य 11 माला (रुद्राक्षमाला से) करें।   3. शिवलिंग में दूध एवं गंगाजल चढ़ाऐं और फिर बिल्व पत्र और पुष्प घर के सभी लोग चढ़ाऐं।   4. घर को सुन्दर, सजावट युक्त रखें एवं घर के चारों कोनो में शंख ध्वनि करें।   5. गीता का पाठ करें।   6. शिव जी का पूजन अपने पूरे परिवार सहित करें।

 

आखिर क्यों मंगल को अशुभ माना जाता है?

जीवन में ऐसे होती है अचानक धन की हानि

इन कारणों से शनि देव हो जाते हैं नाराज़

जानें ईस्टर डे कब और क्यों मनाया जाता है

 

 

Related News