डेनमार्क के पीएम ने किया ताज महल का दीदार, साथ ही पत्नी से किया प्यार का इजहार

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में डेनमार्क के पीएम लार्स लोएक रासमुसेन रविवार की सुबह अपनी पत्नी के साथ ताजमहज का नज़ारा करने पहुंचे थे. इस दौरान ताजमहल की सुंदरता और मोहब्बत के इतिहास के बारे में जानकर दोनों काफी भावुक भी नजर आए. इस दौरान ताजमहल और आगरा किला आम पर्यटकों के लिए लगभग दो घंटे तक बंद कर दिया गया.

मुकेश अम्बानी ने गुजरात को बताया रिलायंस की जन्मभूमि, 3 लाख करोड़ के निवेश का किया वादा

रविवार की सुबह 6 बजे डेनमार्क के पीएम लार्स लोएक रासमुसेन अपनी पत्नी सालरन रासमुसेन के साथ होटल आईटीसी मुगल में बैठकर  ताजमहल के लिए रवाना हुए. यहां से कार द्वारा वे शिल्पग्राम पहुंची और शिल्पग्राम से वे बैट्री बस द्वारा ताजमहल पूर्वी गेट तक तक पहुंचे. ताजमहल के अंदर जाने पर शुरुआत में कोहरे के कारण ताज नजर न आने से वे थोड़ा मायूस हो गए, किन्तु सूर्योदय होने के कुछ देर बाद ही ताजमहल से कोहरा छट गया और वे प्रसन्न चित हो गए.

सप्ताह के आखिरी दिन बढ़ोतरी के साथ बंद हुए शेयर बाजार

यहां उन्होंने अपनी पत्नी से प्यार का इजहार किया और डायना बेंच पर तस्वीर खिंचवाई. इस दौरान दोनों के बीच का प्रेम साफ दिखाई दिया. सालरन रासमुसेन पीएम डेनमार्क लोके रासमुसेन की बातों पर कभी शर्मा रही थी तो कभी मुस्करा कर उन्हें जवाब दे रही थी. उन्होंने ताजमहल की जमकर प्रशंसा की और करीब सवा आठ बजे वे वापिस शिल्पग्राम लौटे. वहां से वे होटल के लिए रवाना हो गए.

खबरें और भी:-

सोने के दामों में आई गिरावट, चांदी ने वापिस पाई अपनी चमक

दिल्ली में घने कोहरे के चलते बाधित हुआ विमानों का परिचालन

लगातार जारी है पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि का सिलसिला

Related News