दिल्ली में फिर से बढ़ा प्रदुषण 3 दिसंबर तक हालात गंभीर

नई दिल्ली: पिछले दिनों दिवाली के बाद से ही दिल्ली में बढे प्रदूषण ने जहा लोगो सहित सरकार के सामने एक बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है. वही अब फिर से दिल्ली के प्रदुषण में बढ़त देखी गयी है. जिसके चलते आने वाले समय में हालात और भी गंभीर हो सकते है. इसके बारे में एक्सपर्ट्स ने कहा है कि, हवा की क्वॉलिटी मॉडरेट से वेरी पुअर हो गई है. जिससे 3 दिसंबर तक गंभीर हालात देखे जा सकते है.

मिली जानकारी में बताया गया है कि हवा की रफ्तार में कमी आई जिसके चलते न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस से फिसलकर 9.7 डिग्री पर आ गया है. जिससे प्रदूषण की मात्रा में बढ़ोतरी हुई है. सेंट्रल पलूशन कंट्रोल बोर्ड(CPCB) का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स(AQI) 229 से बढ़कर 368 हो गया है, जबकि PN2.5 400 मिलीग्राम प्रति क्यूबिक मीटर पर पहुँच गया है. 

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख रवींद्र विशन ने बताया है कि हवा कि रफ़्तार कम होने तथा तापमान के परिवर्तन होने कि वजह से इसका असर पड़ा है. वही दिल्ली तथा इसके आसपास के क्षेत्रो में आगामी दिनों में घना कोहरा देखा जा सकता है. वही प्रदुषण का लेवल भी बढ़ सकता है.

दिल्ली के प्रदूषण से नहीं ली सीख तो विश्व की हवा हो जाएगी जहरीली

Related News