दिल्ली सीलिंग मामला : सुप्रीम कोर्ट में 10 दिनों के लिए टली मनोज तिवारी की सुनवाई

नई दिल्ली। दिल्ली के गोकलपुरी थाने इलाके में इलाके में कुछ दिनों पहले एक घर से एमसीडी की सील तोड़ने के आरोप में घिरे बीजेपी नेता मनोज तिवारी आज सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए थे लेकिन आज कोर्ट में इस मामले की सुनवाई फिर टल गई है। 

SC : रेप पीड़िता आरोपी के खिलाफ नहीं बदल सकेगी अपना बयान

दरअसल सुप्रीम कोर्ट में आज  जस्टिस अब्दुल नजीर, जस्टिस मदन बी लोकुर और जस्टिस दीपक गुप्ता की अध्यक्षता वाली एक पीठ को इस मामले की सुनवाई करनी थी। लेकिन इस सुनवाई के शुरू होने से पहले ही मनोज तिवारी ने कोर्ट में अपने एडवोकेट ऑन रिकार्ड याने याचिका दायर करने वाले वकील को बदलने का हवाला देकर इस सुनवाई को के हफ्ते के लिए टालने की मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट की इस पीठ ने  मनोज तिवारी की इस मांग को मानते हुए उन्हें 10 दिन की मोहलत दी है। 

आज सुप्रीम कोर्ट से विदाई लेंगे CJI दीपक मिश्रा , जानिये उनके अहम फैसले और विवाद

अब इस मामले की अगली सुनवाई 10 दिनों बाद याने 13 अक्टूबर को होगी।  उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले ही बीजेपी नेता महोज  तिवारी ने दिल्ली के  गोकलपुरी इलाके में एक घर से एमसीडी द्वारा लगाई गई  सील तोड़ दी थी। इसके बाद यह मामला काफी गरमाया और मनोज  तिवारी पर केस भी दर्ज हो गया। इस तरह से यह मामला सुप्रीम कोर्ट में आ गया था। 

ख़बरें और भी 

भीमा कोरेगांव मामला : दिल्ली HC के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी महाराष्ट्र सरकार

सुप्रीम कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के पास न घर है और न ही गाड़ी

आज देश के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की जगह लेंगे जस्टिस रंजन गोगोई

Related News