जाट आरक्षण: दो मार्च को दिल्ली कूच की तैयारी

हरियाणा: अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले ईक्कस गांव में धरने पर बैठे लोगों ने दो मार्च को दिल्ली कूच की तैयारियां शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार  दिल्ली जाने के लिए एक ही दिन में 2600 ट्रैक्टर-ट्रालियों का पंजीकरण हो चुका है।

जाट नेताओं के अनुसार ट्रैक्टर-ट्रालियों के अलावा दिल्ली कूच में बैलगाडियों को भी शामिल किया जाएगा। इधर ईक्कस गांव में जाटों के धरना 24वें दिन भी जारी रहा। जाट नेताओं ने धरने पर अपने संबोधन में कहा

कि आरक्षण की मांग के साथ-साथ सभी मांगे मानी जाने तक सरकार का विरोध जारी रखेंगे। सुनार समाज के कृष्ण वर्मा पेगा ने धरने को सर्मथन दिया।

धरने पर शहीद कैप्टन पवन खटकड़ की प्रथम पुण्यतिथि पर दो मिनट का मौन रखा। इसके साथ-साथ जयंसिह ईक्कस तथा सतीश कंडेला प्रजापत की आकस्मिक मौत पर उन्हें भी श्रद्धांजलि दी गई।

जाट आरक्षण संघर्ष समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य कैप्टन रणधीर सिंह चहल ने कहा कि दो मार्च को होने वाले दिल्ली कूच की तैयारियां शुरू की जा चुकी है।

नौगाम खाप के प्रवक्ता महेंद्र सिह जागलान ने कहा कि लोग अपने-अपने गांवों से चंदा कर ट्रैक्टर के लिए तेल का इंतजाम करे और पूरी तैयारी के साथ 2 मार्च को दिल्ली चलें।

और पढ़े-

बलिदान दिवस को लेकर पुलिस प्रशासन चौकस

जाटों ने मनाया बलिदान दिवस, इंटरनेट सेवाएं बंद

जाट मना रहे बलिदान दिवस, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

 

Related News