वाहनों की जांच कर रहे यातायात पुलिसकर्मी को पीटा, वर्दी भी फाड़ी

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में उपद्रवी लोगों के हौंसले बहुत बुलन्द होते जा रहे हैं.नियमों का पालन कराने के लिए थाने से कुछ क़दमों की दूरी परआईटीओ चौराहे पर तैनात होकर अपना कर्तव्य निभा रहे यातायात पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने और उसकी वर्दी फाड़ने की घटना से इसकी पुष्टि हो रही है.

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम आईपी एस्टेट थाने में तैनात कांस्टेबल इंद्रजीत आईटीओ पर बैरिकेडिंग कर वाहनों की जांच कर रहे थे. इसी दौरान कांस्टेबल इंद्रजीत को एक स्कूटी पर सवार चार युवक आते दिखे. कांस्टेबल ने उन्हें रोक लिया, इस पर बौखलाए चारों युवकों ने कांस्टेबल के साथ मारपीट करना शुरू कर दी. इतना ही नहीं चारों ने कांस्टेबल की वर्दी भी फाड़ दी.इस घटना से सभी हतप्रभ रह गए.

घटना की खबर लगते ही कुछ देर बाद वहां एएसआई शिवपाल और कांस्टेबल जगदीश भी पहुंच गए.तब तीनों ने मिलकर किसी तरह चारों युवकों पर काबू पाया.आरोपियों की पहचान तारीफ, मोहम्मद असद, शादाब और शाहनवाज खान के रूप में हुई है. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें

दिल्ली पुलिस ने कहा, जेएनयू स्टूडेंट्स नजीब का नहीं आईएसआईएस से सम्बन्ध

दिल्ली - जयपुर की दूरी 40 किमी कम करेगा नया सुपर एक्सप्रेस वे

 

Related News