भंसाली थप्पड़ कांड पर 'पद्मावती' भी दुखी, कहा....

भंसाली को पीटने पर अब मामला काफी गंभीर हो गया है जहाँ अभी तक बॉलीवुड के भी कई दिग्गज हस्तियों ने इस घटना को शर्मनाक करार दिया है तो फिर भला 'पद्मावती' भी कैसे चुप रह सकती थी हमारा कहने का मतलब है की दीपिका ने भी इस मामले में अपने बयान में कुछ कहा है. जी हाँ, जयपुर में राजपूतों के संगठन करणी सेना के ‘पद्मावती’ की शूटिंग का विरोध करने पर दीपिका पादुकोण ने प्रतिक्रिया दी है.

इस मूवी में लीड रोल अदा कर रहीं दीपिका ने कहा है कि कल जयपुर में संजय लीला भंसाली के साथ जो हुआ, उससे बहुत धक्का लगा और आहत महसूस हुआ. मैं भरोसा दिलाती हूं कि पद्मावती में इतिहास से जुड़े किसी भी तथ्य को तोड़मरोड़कर पेश नहीं किया गया है. साथ ही अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने यह भी कहा कि, फिल्म की पूरी ही कहानी को सादगी से पेश किया जाएगा.    - दीपिका पादुकोण ने ट्वीट किया, " हमारी इकलौती कोशिश यही है कि एक साहसी और ताकतवर महिला की कहानी दुनिया के सामने सादगी से पेश की जाए." - "पद्मावती के रूप में मैं आप लोगों को ये भरोसा दिलाना चाहती हूं कि इतिहास को तोड़मरोड़कर पेश नहीं किया जाएगा." - बता दें कि जयपुर में पद्मावती की शूटिंग के दौरान संजय लीला भंसाली के साथ करणी सेना के लोगों ने मारपीट की थी. - पद्मावती में शाहिद कपूर राजा रतन सिंह और रणबीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे हैं. - जिस वक्त भंसाली के साथ मारपीट हुई उस दौरान कोई भी फिल्म स्टार सेट पर मौजूद नहीं था. पद्मावती इसी साल नवंबर में रिलीज होनी है.

राजस्थान में 'पद्मावती' की शूटिंग रदद्...

सोनम ने भंसाली मामले में PM मोदी को निशाने पर लिया....

भंसाली को पड़े तमाचे के बाद CM केजरीवाल भी एक्टिव!

 

 

Related News