डेल स्टेन पिछले छह में से चार मुकाबलो में चोटिल हुए

केपटाउन: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन अपने बाएं एड़ी की चोट के कारण भारत के खिलाफ चल रहे पहले क्रिकेट टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं और अब उनका सीरीज में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है. स्टेन पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को चायकाल से तीन गेंद पहले चोटिल हो गए थे. वह अपने 18वें ओवर की चौथी गेंद डालने जा रहे थे कि तभी अचानक रूक गए और नीचे बैठ गए.

इसके बाद उन्हें बाहर ले जाया गया और वर्नोन फिलेंडर ने उनका ओवर को पूरा किया. डेल स्टेन को इसके बाद तुरंत स्कैन के लिए ले जाया गया जिसमें पता चला कि उनकी एड़ी में चोट है और अब उन्हें मैदान पर फिर से वापसी करने के लिए लगभग चार से छह सप्ताह का समय लगेगा.

34 साल के डेल स्टेन नवंबर 2016 के बाद टेस्ट मैच खेलने उतरे थे. लेकिन उनकी वापसी एक बार फिर बेकार गई. 2015 से अब तक यानी तीन साल के उनके टेस्ट करियर की बात करें, तो वे हमेशा चोटिल होते रहे. डेल स्टेन के केपटाउन समेत 6 टेस्ट देखें, तो उनमें से 4 चार मैच उन्हें अधूरा छोड़ना पड़ा.

कोहली और टीम के लिए केपटाउन दौरा चुनौतीपूर्ण होगा- जडेजा

एशेज़ सीरीज: ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से सीरीज की अपने नाम, जो रुट बीमार

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी की फटकार

 

Related News