आज से ही नाक में डालना शुरू कर दें गाय का घी, होंगे अनोखे फायदे

आज के समय में लोगों को कई प्रकार की बीमारियां हो जाती हैं जो परेशान करने लगती है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं गाय के घी से सेहत को होने वाले फायदे के बारे में. जी हाँ, गाय का घी सेहत के लिए बड़ा फायदेमंद होता है और इसके फायदे जानने के बाद हमे यकीन है कि आप आज से ही इसका यूज करेंगे लगेंगे. आइए बताते हैं आज आपको घी से होने वाले फायदे के बारे में.

गाय के घी के फायदे- 

1.आप नहीं जानते होंगे कि माइग्रेन होने पर सिर के आधे हिस्से में दर्द हो तो उसे खत्म करने के लिए दो बूंद गाय का देसी घी नाक में डाल ले लाभ होगा.

2. गाय के घी को नाक में डालने से एलर्जी नहीं होती है.

3. नाक की खुश्की दूर करने के लिए देसी गाय का घी अच्छा होता है.

4. नाक में गाय का घी डालने से कान का पर्दा सही हो जाता है.

5. जिन लोगों के बाल खूब झड़ते हैं उन्हें दिन में दो बार नाक के अंदर गाय का घी डालना चाहिए.

6. नाक में गाय का घी डालने से याद रखने की क्षमता अच्छी बनी रहती है.

7. जिन्हे कब्ज की शिकायत हो उन्हें गाय का घी लगातार खाना चाहिए.

8. बच्चे को कफ होने पर उसकी छाती पर गाय के घी से मालिश करें.

9. शरीर की कमजोरी दूर करने के लिए दूध के अंदर गाय का घी डालकर पीना चाहिए.

10. हाथ या पैरों में जलन की शिकायत होने पर गाय के घी से मालिश करें, लाभ होगा.

कॉफी पीने से सेहत को होते हैं बड़े बेहतरीन फायदे

गर्मी में होते हैं नींबू खाने के अनोखे फायदे

ऑफिस में कोरोना से बचने के लिए इन बातों का रखे ख्याल

Related News