Couple goals: इस बिग बॉस कंटेस्टेंट ने यहाँ अपने नाम के साथ जोड़ा गर्लफ्रेंड का नाम

Bigg Boss 9 में नजर आए प्रिंस नरूला और युविका चौधरी को सभी जानते हैं दोनों को Bigg Boss 9 का लव बर्ड्स कहा जाता हैं और आज भी दोनों एक-दूजे के साथ हैं और दोनों एक-दूजे से बहुत प्यार करते हैं. इस बात का सबूत आप प्रिन्स नरूला के इंस्टाग्राम पर देख सकते हैं. आप सभी को बता दें कि प्रिंस ने अपने इंस्टाग्राम पर नाम लिखा हैं प्रिंस युविका नरूला. जी हाँ, और इससे साफ़ साफ़ इन दोनों का प्यार दिखाई देता हैं. दोनों इन दिनों गोवा में छुटियाँ मना रहे हैं और दोनों अक्सर ही साथ में स्पॉट होते हैं.

प्रिंस और युविका कुछ समय पहले ही एक फंक्शन के दौरान अपने प्यार को दर्शाते नजर आए थे. दोनों को टीवी इंडस्ट्री का सबसे प्यारा और सबसे क्यूट कपल कहा जाता हैं. प्रिन्स और युविका दोनों ने इंस्टाग्राम पर भी होनी बहुत ही प्यारभरी तस्वीरें पोस्ट करते हैं. प्रिंस के इंस्टाग्राम पर 2m followers हैं वहीं युविका के इंस्टाग्राम पर 1.2m followers हैं. हाल ही में युविका ने तस्वीर शेयर कर लिखा हैं My upcoming Hindi project with @maheshmanjrekar #thankugod #happyme #loveuall इससे यह साफ़ हो रहा हैं कि जल्द ही युविका किसी हिंदी प्रोजेक्ट के साथ पर्दे पर नजर आने वाली हैं.

'नागिन 3' टेलीकास्ट से पहले ये क्या बोल गई अनीता हसनंदानी

Shoking!! कपिल शर्मा के फैंस के लिए फिर से आ गई एक और बहुत बुरी खबर

इस अभिनेत्री की बायोपिक का मुख्य किरदार निभाना चाहती हैं करिश्मा तन्ना

Related News