इस वजह से एनपीआर और जनगणना का पहला चरण टला

भारत में कोरोना वायरस काफी तेजी से पैर पसार रहा है. कोरोना वायरस के प्रसार के मद्देनजर एक अप्रैल से शुरू होने वाली राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को अपडेट करने और जनगणना-2021 के पहले चरण की कवायद को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किए जाने की संभावना है.इस संबंध में औपचारिक आदेश एक-दो दिनों में जारी किया जा सकता है.

जनता कर्फ्यू का बढ़ा प्रभाव, इस दिन तक नहीं मिलेगी शराब

इस मामले को लेकर गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि, इस मामले में सरकार में सर्वोच्च स्तर पर विचार-विमर्श किया जा रहा है.पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक एनपीआर को अपडेट करने और जनगणना के लिए घरों को सूचीबद्ध करने की कवायद एक अप्रैल से 30 सितंबर तक की जानी है.

छत्‍तीसगढ़ : नक्सलियों को नहीं है कोरोना वायरस का डर, मुठभेड़ में 17 जवान हुए शहीद

पिछले हफ्ते गृह मंत्रालय ने कहा था कि जनगणना-2021 और एनपीआर को अपडेट करने की तैयारियां चरम पर हैं और ये कवायद एक अप्रैल से शुरू होंगी.मालूम हो कि कई राज्य सरकारें एनपीआर का विरोध कर रही हैं और कुछ विधानसभाओं ने इस पर आपत्तियां जताते हुए प्रस्ताव भी पारित किए थे.जो राज्य एनपीआर का विरोध कर रहे हैं उनमें केरल, बंगाल, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और बिहार शामिल हैं.हालांकि ज्यादातर राज्यों ने यह भी कहा था कि वे जनगणना के लिए घरों को सूचीबद्ध करने की कवायद में सहयोग करेंगे.

'पांच बजे पांच मिनट' पर भारत में हुआ अजूबा, यहाँ देखे वायरल वीडियो?रेलवे के समर्थन

पर ऋतिक ने किया ट्वीट, पीयूष गोयल ने दिया साथ

घर में कैद प्रियंका और निक, साझा की तस्वीरें

Related News