हरियाणा में कोरोना का आतंक, बढ़ रहे मरने वालों के आंकड़े

चंडीगढ़: बीते कई दिनों से लगातार देशभर में कोरोना का सिलसिला और भी तेज हो चुका है, हर दिन कोई न कोई इस वायरस की चपेट में आ कर संक्रमित हो रहा है तो कोई अपनी जान खो रहा है. वहीं हरियाणा में कोविड महामारी से 9 और मरीजों की जान चली गई है। जबकि 210 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। फरीदाबाद में 2, अंबाला में 1, करनाल में 1, हिसार में 1, भिवानी में 1, यमुनानगर में 2 व पंचकूला में एक मरीज ने दम तोड़ चुके है। कई दिनों बाद गुरुवार को रिकवर होने वाले मरीजों से अधिक नए लोग कोविड ग्रस्त हुए हैं। 

बीते  24 घंटे में 1199 नए कोरोन मरीज सामने आए हैं। जबकि 1013 मरीज ठीक हुए हैं। कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 146706 हो गई है। जिसमें 134719 मरीज ठीक हो गए हैं। 10364 मरीज अभी भी वायरस से ग्रस्त हैं। मरने वालों का आंकड़ा 1623 पहुंच गया है। रिकवरी रेट 91.89 प्रतिशत पहुंच गई है। जबकि संक्रमण की दर 6.40 प्रतिशत है।  प्रदेश में स्वास्थ्य महकमे ने 175318 मरीजों को मेडिकल सर्विलांस में रखा है। जबकि 5519 संदिग्ध मरीजों की सैंपल रिपोर्ट का इंतजार है। अब 40 दिन में मरीजों की संख्या दोगुनी हो रही है। मृत्यु दर इस वक्त 1.11 प्रतिशत पहुंच गई है। जबकि हर दस लाख लोगों पर टेस्ट की दर 90704 है।

हरियाणा में बीते 24 घंटे में फरीदाबाद में 194, गुरुग्राम में 255, सोनीपत में 64, रेवाड़ी में 71, अंबाला में 18, पानीपत में 13, करनाल में 39,  हिसार में 141, पलवल में 15, पंचकूला में 28, महेंद्रगढ़ में 39, झज्जर में 31, भिवानी में 13, कुरुक्षेत्र में 49, नूंह में 6, सिरसा में 35, यमुनानगर में 44, फतेहाबाद में 63, कैथल में 45, जींद में 25 व चरखी दादरी में 11 नए केस देखने को मिले हैं।

पीएम मोदी ने खाद्य एवं कृषि संगठन की 75वीं वर्षगांठ पर किया ये काम

कोरोना संकट में कम खर्च में होगा पंचायत चुनाव का आयोजन

बरोदा उपचुनाव: तेज हुई चुनाव की तैयारियां, बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारी स्टार प्रचारकों की फौज

Related News