कर्नाटक में कोरोना का कहर जारी, 6,259 केस आए सामने

बेंगलुरु: मंगलवार को कर्नाटक में कोरोना के एक दिन में सबसे ज्यादा 6,259 नए केस सामने आए और 110  संक्रमितों की जान गई. इससे प्रदेश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,45,830 पर पहुंच गया और मृतकों की संख्या बढ़कर 2,704 हो गई. यह सुचना स्वास्थ्य विभाग की और से दी गयी है. विभाग ने बताया कि दिन में रिकार्ड 6,777 संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद हॉस्पिटलों से डिस्चार्ज कर दिया गया. 

मंगलवार को सामने आए कोरोना के 6,259 नये केसों में से 2,035 केस बेंगलुरु शहरी जिले से हैं. विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन में बोला गया है कि प्रदेश में अभी तक कोरोना के 1,45,830 केस सामने आये हैं और इसमें से 2,704 मौतें हुई है. स्वस्थ हुए 69,272 मरीज शामिल हैं. विभाग ने बोला कि उपचाराधीन 73,846 संक्रमितों में से 73,212 की हालत स्थिर है और ये निर्दिष्ट हॉस्पिटलों में पृथकवास में हैं, जबकि 634 मरीज आईसीयू में एडमिट हैं. विभाग ने बोला कि अभी तक कुल 14,89,016 सैंपलों की कोरोना के लिए पड़ताल की गई है जिसमें से 42,458 की पड़ताल मंगलवार को की गई.

बता दें की भारत में कोरोना वायरस में तेजी लगातार जारी है. भारत में संक्रमितों का आंकड़ा 19 लाख को पार पहुंच गया है. बुधवार को कोरोना के 52,509 नए केस सामने आए. आंकड़ों के मुताबिक, यह निरंतर सातवां दिन है जब 50,000 से अधिक कोरोना के केस सामने आए हैं.   वहीं, राहत की बात यह है कि कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 12 लाख 82 हजार के पार पहुंच गई है और जांच में तेजी आई है. बीते 24 घंटे में छह लाख से अधिक सैंपलों की जांच की गई है.

हिमाचल में किसानो के मुख पर छाई ख़ुशी, टमाटर बने वजह

यूपी में हुई सनसनीखेज वारदात, माँ और मासूम बेटी का हुआ मर्डर

कोरोना के चलते हिमाचल प्रदेश सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने किया बड़ा ऐलान

 

Related News