भारत में जल्द लॉन्च होगा Coolpad cool play स्मार्टफोन

चाइना की स्मार्टफोन कंपनी अपना कूलपैड कूल प्ले 6 स्मार्टफोन लांच किया है. इसकी कीमत 1499 चीनी युआन रखी है. यह गोल्डन और ब्लैक कलर में मिल रहा है. अब यह स्मार्टफोन जल्द ही भारत में भी लॉन्च हो सकता है.

इस फ़ोन के फीचर्स की बात करे तो -

इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1920 x 1080 पिक्सल) है. इसमें डिवाइस में ऑक्टा-कोर क्ववालकॉम स्नैपड्रैगन 653 चिपसेट चलेगा. इसमें 6 जीबी रैम अौर 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. यह डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर कामम करेगा, वही इसके कैमरे की बात करे तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा अौर 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया दिया है. इस फ़ोन में 4060 MAH की बैटरी दी गई है.

कनेक्टिविटी-

इसमें 4जी एलटीई, वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर मौजूद है.

जिओनी एस 10 की लीक हुई तस्वीरों में चार कैमरे का खुलासा !

Onplus 5 बैचमार्क पर लिस्ट होने के साथ ,परफॉर्मन्स टेस्ट में गैलेक्सी s8 को पीछे किया !

Redmi नोट 4 को इन ऑनलाइन वेबसाइट से ले पायेगे !

Related News