कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली में फ्लाइट से उतारा, प्लेन के पास पार्टी नेताओं का धरना शुरू

रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित कांग्रेस अधिवेशन में जा रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा को आज गुरुवार (23 फ़रवरी) को दिल्ली में फ्लाइट से उतार दिया गया। दरअसल, खेड़ा रायपुर में शुक्रवार से आरंभ हो रहे कांग्रेस के अधिवेशन में शामिल होने जा रहे थे। इस कार्रवाई के विरोध में फ्लाइट में सवार अन्य कांग्रेस नेताओं ने भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विमान से उतर गए।

रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा रायपुर जाने के लिए विमान में चढ़ हो चुके थे। इसके बाद स्टाफ ने उन्हें बताया कि उनके खिलाफ DCB का नोटिस है। हजरतगंज थाने में उनके खिलाफ केस दर्ज होने की बात भी कही गई। इसके बाद पवन खेड़ा से कहा गया कि आप इस विमान से नहीं जा सकते। बता दें कि 20 फरवरी को लखनऊ महानगर भाजपा के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने पवन खेड़ा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शर्मा ने कहा था कि खेड़ा ने पीएम नरेंद्र मोदी के दिवंगत पिता पर अभद्र टिप्पणी की है। मुकेश शर्मा ने अपनी शिकायत में कहा था कि, 'पवन खेड़ा ने अपने बयान में कहा था कि मोदी का नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी है, मगर उनका काम नरेंद्र गौतम दास मोदी की तरह है।'

वहीं, खेड़ा को प्लेन से उतारे जाने से भड़कीं कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि, 'पवन खेड़ा पर ये कार्रवाई किस धारा के तहत कार्रवाई की है। वे आम नागरिक की तरह फ्लाइट में क्यों नहीं चढ़ सकते। भाजपा हमारे अधिवेशन से बौखला गई है। पहले ED भेजते हैं और अब यह। यदि कुछ गलत किया है तो लुकाछिपी क्यों कर रहे हो, कार्रवाई करो। कारण केवल यह है कि तानाशाह बौखलाया हुआ है। जब तक पवन खेड़ा नहीं आते, हम फ्लाइट को टेक ऑफ़ नहीं करने देंगे।'

हज़ारों कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही Meta, जानिए क्यों उठाया ये बड़ा कदम ?

पंजाब: रिश्वतखोरी के मामले में AAP विधायक अमित रतन गिरफ्तार, कोर्ट से रिमांड मांगेगा विजिलेंस ब्यूरो

'तीन तलाक को नहीं मानता इस्लाम..', पीएम मोदी के मुरीद हुए मुसलमान, जमकर की तारीफ, Video

Related News