होली पर इन खास संदेशों से अपने अपनों को दे बधाई

होली पूरे देश में हिंदुओं द्वारा मनाया जाने वाला खास त्योहार है. यह हिंदू कैलेंडर के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. इसे रंगों का त्योहार भी कहा जाता है. होली का त्यौहार सभी जगह बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है इस त्यौहार को सभी रंगो से मनाते है। ऐसे में सभी अपनी खुशियों को एक दूजे से बांटते है। होली के विशेष दिन पर आप भी अपने अपनों को इन खास संदेशों से दे बधाई...

राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी  प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ! यह रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली  मुबारक हो आपको रंगों भरी होली !! हैप्पी होली 2023

वसंत ऋतु की बहार, चली पिचकारी उड़ा है गुलाल, रंग बरसे नीले हरे लाल, मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.

रंग के इस त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार! ढेर सारी खुशियों हो आपका संसार यही दुआ है हमारी भगवान से हर बार !!

पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार, अपनों का प्यार,यही है यारों होली का त्यौहार.

प्यार के रंगों से भरो पिचकारी स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी, ये रंग न जाने न कोई जात न बोली सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली!! विश यू वेरी हैप्पी होली !!!!

राधा के रंग और कृष्णा की पिचकारी, प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी, ये रंग ना जाने कोई मजहब ना कोई बोली, मुबारक हो आपको खुशियों भरी होली. पूर्णिमा का चाँद, रंगो की डोली चाँद से उसकी, चांदनी बोली खुशियों से भरे, आपकी झोली मुबारक हो आपको, रंग-बिरंगी होली

होलिका दहन के साथ ही आप सभी के दुखों का नाश हो, होलिका दहन की सभी लोगो को ढेर सारी शुभकामनाएं...

'पुलवामा शहीदों के परिजनों पर राजस्थान पुलिस ने भांजी लाठियां..', वादा करके भूली कांग्रेस सरकार, Video

इंदौर-खंडवा मार्ग पर फिर हुआ भयंकर हादसा, दर्जनों यात्री हुए लहूलुहान

ममता बनर्जी के कारण 'टकले' हुए कांग्रेस नेता कौस्तव बागची, Video वायरल, जानें पूरा मामला ?

Related News