समझौता एक्सप्रेस का संचालन रूका

नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने समझौता एक्सप्रेस के संचालन को प्रभावित कर दिया है। हालांकि ट्रेन के परिचालन में समय लगने की सूचना पाकिस्तान के पास पहुंचा दी गई है मगर यदि इसे जल्द शुरू नहीं किया गया तो फिर यह काफी समय तक के लिए अस्थायी तौर पर रद्द रहेगी। जब-जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के हालात होते हैं तब तब या तो लाहौर बस सेवा को रोक दिया जाता है तो कहीं सैनिक एक दूसरे के पर्वों के अवसर पर सीमा पर बांटी जाने वाली मिठाईयों का आदान-प्रदान नहीं करते हैं

मगर इस बार तो भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के हालात को लेकर असर समझौता एक्सप्रेस पर पड़ा है। हालांकि इस ट्रेन के न चलने के पीछे तकनीकी खराबी को कारण माना जा रहा है। दरअसल इस रेल सेवा की शुरूआत 22 जुलाई 1976 को हुई। ऐसे समय यह ट्रेन अमृतसर और लाहौर का सफर ही तय किया करती थी।

मगर मौजूदा समय में यह रेल सेवा हफ्ते में दो दिन नई दिल्ली से अटारी तक जाती है जहां से यह रेल लाहौर की ओर पहुंचती है। वर्ष 2007 में इस ट्रेन में बम धमाका हुआ था, जिसमें पाकिसतान के नागरिकों की भी मौत हुई थी।

हुई लड़ाई तो बुगती भाईयों में छिड़ेगा विवाद!

अगला चुनाव पाकिस्तान में लड़ेंगे नरेंद्र मोदी

Related News