दिल्ली में लागू होगा कम्पलीट लॉकडाउन ? रेड अलर्ट मार्क के पार पहुंची संक्रमण दर

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के नए वैरिएंट Omicron के आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. 2 जनवरी को दिल्ली में 4100 नए कोरोना मामले मिले हैं, जिन्होंने चिंता में डाल दिया है. देखते ही देखते दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर लगभग साढ़े 6 प्रतिशत हो गई है. बता दें कि, अभी राजधानी में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का येलो अलर्ट यानी पहला स्तर लागू किया गया है, जिसे अब रेड अलर्ट में तब्दील किया जा सकता है.

दरअसल, केजरीवाल सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि यदि कोरोना का संक्रमण दर 5 फीसदी से ऊपर जाता है तो GRAP का रेड अलर्ट लागू किया जाएगा. किन्तु अब यह दर छह फीसदी से भी ऊपर पहुंच गई है. ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के अनुसार, यदि दिल्ली में संक्रमण दर 5 फीसदी से ऊपर पहुंचती है और निरंतर दो दिन तक इस पर बनी रहती है, या फिर एक दिन में 16 हजार तक नए मामले आ जाते हैं या फिर अस्पताल में 3 हजार बेड भर जाते हैं, तो इस स्थिति में दिल्ली में रेड अलर्ट लागू कर दिया जाएगा.

रेड अलर्ट लागू होते ही, राजधानी में पूरी तरह से कर्फ्यू लागू हो जाएगा, जो कि वीएंड पर भी रहेगा. इसके साथ, स्कूल, शिक्षण संस्थान पूरी तरह बंद कर दिए जाएंगे और पढ़ाई ऑनलाइन होगी.  दुकान और व्यावसायिक प्रतिष्ठान जो कि अनावश्यक सामान बेच रहे होंगे, बंद हो जाएंगे. इसके साथ ही स्वीमिंग पूल और सभी स्टेडियमों को बंद कर दिया जाएगा. बस वही प्लेयर्स स्टेडियम जा सकेंगे जो किसी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं, जिनकी उन्हें तैयारी करनी है.

ओमीक्रॉन संस्करण के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शेड्यूल किया गया

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने राष्ट्रीय वायु खेल नीति का मसौदा जारी किया

महिलाओं के खिलाफ अपराध: 2021 में करीब 31,000 शिकायतें मिलीं

Related News