'कर्नाटक में भाजपा की डबल इंजन सरकार पूरी तरह नाकाम..', पी चिदंबरम ने बोला हमला

बैंगलोर: कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने आज मंगलवार (2 मई) को केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार पर जमकर निशाना साधा है. चिदंबरम ने कहा देश और कर्नाटक में भाजपा के डंबल इंजन सरकार पूरी तरफ से नाकाम रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा वालों ने जो वादे किए, उसे पूरा करने में वे पूरी तरह से नाकाम रहे. इसलिए उनको कर्नाटक में वोट मांगते वक़्त शर्म आनी चाहिए.

पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम ने आगे कहा कि, कांग्रेस ने हमेशा वास्तविक मुद्दों पर फोकस किया है. मगर, ये हमारा दुर्भाग्य है कि तर्क की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है. चिदंबरम ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव में जनता ने भाजपा को वोट नहीं दिया था. बल्कि उसने छल और खरीद- फरोख्त के दम पर सरकार का गठन किया था. उन्होंने कहा कि भाजपा वालों का टार्गेट रहता है, अपने नेताओं के लिए धन कमाना.

बता दें कि 2018 में भाजपा कर्नाटक में सबसे बड़ी पार्टी के रुप में उभरी थी. मगर वो बहुमत से महज 9 सीटें दूर रह गई थी. वहीं कांग्रेस ने दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रुप में जगह बनाई थी और JDS को साथ लेकर सरकार बना ली थी, जो जल्द ही गिर गई और फिर भाजपा ने सरकार का गठन किया.

बाल-बाल बचे डीके शिवकुमार, उड़ते चॉपर से टकराया बाज़, टूटे शीशे, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

'कर्नाटक में कांग्रेस की लहर, भाजपा के जुमलों से लोग परेशान..', सीएम गहलोत का तीखा हमला

'कांग्रेस सत्ता में आई तो PFI पर से बैन हटा लेगी..', मैसूर में अमित शाह की चुनावी रैली

 

Related News