योगी कैबिनेट की चौथी बैठक आज, ले सकते है कुछ बड़े फैसले

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आज शाम 5 बजे लोकभवन में कैबिनेट बैठक ली जाएगी। यह नवनिर्वाचित सरकार राज्य सरकार की 4थी बैठक होगी। योगी कैबिनेट की 4थी बैठक में नई तबादला नीति पर चर्चा होगी और माना जा रहा है कि इस नीति को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

माना जा रहा है कि सरकार भू माफिया पर लगाम कसने के लिए टास्कफोर्स गठित करने, टेंडर प्रक्रिया को इंटरनेट के माध्यम से आसान बनाने के लिए ईटेंडरिंग प्रक्रिया अपनाने और पूर्व सीएम अखिलेश यादव की समाजवादी स्मार्टफोन योजना को लेकर चर्चा कर सकती है। संभावना है कि सरकार इस योजना को बंद कर सकती है।

राजस्व विभाग को लेकर भी सीएम योगी आदित्यनाथ चर्चा कर सकते हैं। बैठक में कैबिनेट मंत्री, मुख्य सचिव राहुल भटनागर और अन्य अधिकारी मौजूद होंगे।

बढ़ेगी CM योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा

CM योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में QRT होगी तैनात

स्कूल यूनिफाॅर्म का रंग भगवा करने पर CM योगी का बड़ा बयान

Related News