दूसरों की भलाई से कोई बड़ा धर्म नहीं

भोपाल : प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दूसरों की भलाई करने वालों का ईश्वर भी अच्छा करता है। जो लोग दूसरे की भलाई करते है उनका जीवन सुखमय हो जाता है। उन्होंने कहा कि दूसरों की भलाई से इस दुनिया में कोई बड़ा धर्म दूसरा नहीं।

मुख्यमंत्री शिवराज ने यह बात सांची बौद्ध एवं भारतीय ज्ञान अध्ययन विवि द्वारा आयोजित धर्म और राज व्यवस्था विषय पर आयोजित धर्म धम्म सम्मेलन का शुभारंभ करते हुये कही। उन्होंने कहा कि लोक नीति को लेकर बहुत सी बाते होती है लेकिन उनकी नजर में सबका सुख और सबका कल्याण ही लोक नीति है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि दूसरों को कष्ट देना, अपने को कष्ट देना समान होना चाहिये।

स्नेह, प्रेम, शांति और आत्मीयता से ही लोगों को अपना बनाया जा सकता है और यही धर्म के प्रमुख गुण होते है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद का भी उदाहरण दिया और कहा कि सत्य पर पहुंचने के लिये अलग-अलग रास्ते होते है, परंतु अपने स्वार्थ के लिये लोग इस रास्ते तक पहुंचना चाहते ही नहीं है। गौरतलब है कि धर्म धम्म सम्मेलन में देश भर से 200 से अधिक विद्वान हिस्सा ले रहे है।

जबलपुर में शिवराज बहायेंगे विकास की गंगा

Related News