संविदा कर्मचारियों के लिए सीएम शिवराज ने की बड़ी घोषणा

भोपाल । मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित संविदा कर्मचारियों के सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान सीएम ने कहा कि आज सबकी मांगें पूरी करने आया हूं। सीएम ने कहा, मैं यह फैसला कर रहा हूं कि संविदा कर्मचारियों की प्रतिवर्ष अनुबंध की प्रक्रिया समाप्त की जाती है। साथ ही नियमित कर्मचारियों के बराबर आपको वेतन दिया जाएगा।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सभी विभागों के संविदा कर्मचारियों ने अद्भुत काम किया है। जरूरत पड़ने पर नियमित कर्मचारियों से भी अधिक काम संविदा कर्मचरियों ने किया है। सीएम ने कहा कि ‘गर्दन पर तलवार लटकाकर तू काम कर ये अब नहीं चलेगा’। सीएम ने कहा कि आप लोगों को रिटायर्मेंट पर ग्रेजुएटी और नेशनल पेंशन स्कीम का भी लाभ दिया जाएगा। अवकाश भी नियमित कर्मचारियों के बराबर मिलेगा।

संविदा कर्मचारियों के लिए सीएम ने की ये घोषणाएं :-

संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों के बराबर वेतन मिल सकेगा। नियमित कर्मचारियों की तरह महिला संविदा कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश दिया जाएगा। रिटायरमेंट पर ग्रेच्युटि की व्यवस्था भी करेंगे । नियमित पदों पर भर्ती में 50% रिजर्वेशन संविदा कर्मचारियों के लिए होगा। स्वास्थ्य बीमा का लाभ भी मिल सिया जायेगा। नेशनल पेंशन स्कीम का लाभ सभी लोगो को दिया जाएगा। नियमित कर्मचारियों के समान अवकाश की पूरी सुविधा मिलेगी। अनुकंपा नियुक्ति भी दी जाएगी। छुट्टियां सीएल, ईएल, ऐच्छिक अवकाश भी नियमित कर्मचारियों की तरह की जाएगी।

गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने प्रियंका गाँधी के दौरे पर कसा तंज

मुख्यमंत्री शिवराज ने सीखो कमाओ योजना पंजीयन पोर्टल एवं मोबाइल ऐप का शुभारम्भ किया

शिवराज कैबिनेट बैठक आज, विकासखंडों के इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

Related News