यहां होती है दुनिया में सबसे अधिक बारिश चौंका देगा नाम

 

दोस्तों, दुनियाभर में इस समय बारिश का कहर जारी है. भारत के आधे से अधिक राज्य बारिश के चलते काफी परेशान हैं. यहां पर बारिश से आम जीवन अस्त-व्यस्त है. मुंबई-दिल्ली जैसे बड़े-बड़े शहर भी ख़ुद को भारी बारिश के साये से रोक नहीं पाए है. बारिश के इस मौसम में आज हम आपको एक ऐसे स्थान के बारे में बताने जा रहे है जिसके बारे में आपने शायद ही पहले कभी सुना होगा. अक्सर लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि दुनिया में सबसे अधिक बारिश कहां होती है और अगर आप भी इस सवाल का अजवाब चाहते है, तो आप यह खबर अंत तक पढ़ें.

दुनिया में सबसे अधिक बारिश होने का तमगा भारत को प्राप्त है. जी हां...! भारत के मेघालय राज्य में सबसे अधिक बारिश होती है. मेघालय का मासिनराम इसके लिए काफी प्रसिद्द है. हर साल यहां बारिश का पानी कहर बनकर टूटता है. भारी बारिश के चलते मासिनराम का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है. औसत वर्षा की बात की जाए तो हर वर्ष यहां 11,871 मिलीमीटर तक बारिश होती है. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, जुलाई माह में बारिश यहां सबसे अधिक कहर बरपाती हैं. बारिश के चलते यहां रहने वाले लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित होता हैं.

यह भी देखें...

मप्र में भारी बारिश की चेतावनी

यूपी में अब तक छप्पन जिले सूखे की चपेट में

Related News