चीन में महिला ने क़र्ज़ चुकाने से बचने के लिए कराई प्लास्टिक सर्जरी

शंघाई: चीनी जनवादी गणराज्य के शंघाई में महिला के कर्ज़दारो से बचने का एक अनोखा मामला सामने आया है. आपको बता दे हू नाजुआन नाम की 59 साल की महिला पर 3.71 मिलियन डॉलर का क़र्ज़ हो गया था. जिससे बचने के लिए महिला ने प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लिया.   गौरतलब है कि जब स्‍थानीय अदालत ने महिला को कर्ज चुकाने का आदेश दिया, तो वह वुहान शहर छोड़कर शेंजेन चली गयी. और वहा जाकर उसने बैंक कार्ड्स का उपयोग कर के अपनी प्लास्टिक सर्जरी करवा ली. महिला को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस महिला को देखकर हैरान रह गयी.

वही एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 52 वर्षीय महिला 30 साल की नजर आ रही है. और हमारे रिकॉर्ड की तस्वीर से बिलकुल अलग दिख रही थी. बता दें कि चीन में कर्ज न चुकाने वालों लोगों पर कार्रवाई को लेकर एक अभियान शुरू किया गया है. जिसके तहत इस साल अब तक 186 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 

हाथ का अंगूठा कटने पर, लगाया पैर का अंगूठा

इस दस साल के बच्चे का वजन इतना है की छोड़ना पड़ा स्कूल, सर्जरी से हुआ कम

 

Related News