चीन में होती है केकड़ों की खेती, बड़े ही चाव से खाते है लोग

जी हम बात कर चीन की जहां पर कुछ न कुछ नया होता ही रहता है। ऐसे में अभी अभी एक नया खुलासा हुआ है, दरअसल में चीन के कुनशान शहर में एक यांचेंग नाम की झील है, जिसमे लोग नाव चलाते हुए रोंएदार केकड़े की खेती कर रहे है। जी हाँ यह सच बिलकुल चौकाने वाला है लेकिन है तो सच ही। दरअसल में यहां पर सितम्बर से दिसम्बर के महीने में केकड़ो की खेती की जाती है।

शंघाई के आसपास के प्रांतो में ये रोंएदार केकड़े खाए जाते है, जिनकी वजह से इनकी खेती की जाती है। इस झील में विश्व के सबसे ज्यादा केकड़ो की खेती की जाती है। लेकिन समाजसेवी कई ऐसी भी संस्थाए है जो इसका विरोध करती है क्योंकि वे लोग मानते है की इससे जलीय जीवो के इको सिस्टम को खतरा हो सकता है।

उनका मानना भी बिलकुल सही है। इसके अलावा अभी पिछले साल की ही बात है की जेजियांग प्रांत के हांजो समूह के कुछ लोगो ने इन केकड़ो को बचाने के लिए 19 लाख डॉलर के केकड़े खरीदे और उन्हें एक ट्रक में भरकर नदी में छोड़ दिया था। आप इनकी तस्वीरे देख सकते है।

महिला को हुआ अजगर से प्यार लेकिन सच जानकर उड़ गए महिला के होश

जब मगरमच्छ ने क्लिक करवाई अपनी फ़ैमिली के साथ तस्वीरे

Related News