चीन ने बनाई 17 करोड़ डाॅलर की सुरंग

बीजिंग : चीन ने लगभग 17 करोड़ डाॅलर की सबसे उंची सड़क सुरंग बनाई है। बीते कई दिनों से इसका निर्माण कार्य चल रहा था, जिसे चीन के इंजीनियरों ने शुक्रवार के दिन पूरा करा दिया है। चीन का यह दावा है कि यह विश्व की सबसे उंची सड़क सुरंग होगी।

जानकारी के अनुसार चीन ने सिचुआन-तिब्बत राजमार्ग पर इस सड़क सुरंग का काम शुरू किया था। इसके निर्माण के बाद अब न केवल चीन और तिब्बत के बीच की दूरी कम हो जायेगी वहीं यात्रा का भी समय घटकर 2 घंटे से कम होने का दावा चीन की तरफ से किया जा रहा है। बताया गया है कि चीन ने इसका निर्माण कार्य इसलिये भी कराया है ताकि चीन से तिब्बत जाने वाले यात्रियों को खतरों का सामना न करना पड़े।

बताया जाता है कि अभी तक जिस मार्ग से यात्री तिब्बत पहुंचते थे, उसमें समय भी बहुत अधिक लगता वहीं मौजूदा मार्ग का सफर खतरों से भरा होता था, लेकिन अब इस नये राजमार्ग से न केवल तिब्बत की दूरी कम हो जायेगी वहीं किसी तरह का खतरा भी लोगो को नहीं होगा।

चीन के इस बंदर की भविष्यवाणी, Trump होंगे अमेरिका के अगले President

Related News