चिकनगुनिया के मरीजों को गठिया का खतरा

नई दिल्ली : यदि आपको चिकनगुनिया हो गया है या फिर आप बेहतर इलाज के बाद स्वस्थ्य हो गये हो, बावजूद इसके आप गठिया जैसी बीमारी की जकड़ में आ सकते है। क्योंकि दिल्ली के अस्पतालों ऐसे मरीज आ रहे है, जो चिकनगुनिया की बीमारी की चपेट में आने के बाद भले ही अच्छे हो गये हो लेकिन उन्हें गठिया ने चपेट में ले लिया है।

चिकित्सकों ने बताया कि चिकगनुनिया ठीक होने के बाद भी मरीजों को जोड़ों में  दर्द बने रहने की शिकायत रहती है। यह दर्द गठिया की बीमारी में तब्दील हो सकता है। चिकित्सक के अनुसार चिकनगुनिया से ग्रस्त लोगों को ठीक होने के बाद भी सावधानी बरतते हुये अपनी जांच चिकित्सकों से करा लेना चाहिये।

बताया गया है कि चिकनगुनिया का बुखार तो उतर जाता है लेकिन मांसपेशियों में क्षति होने लगती है और इससे चिकनगुनिया से ठीक हुआ मरीज गठिया की बीमारी में जकड़ा जाता है। चिकित्सकों ने गठिया जैसी बीमारी को भी जटिल माना है। चिकित्सकों की यदि माने तो चिकनगुनिया बीमारी से अच्छे होने वाले मरीज एम्स में इसलिये आ रहे है क्योंकि उन्हें जोड़ो में दर्द की शिकायत बनी हुई है।

डेंगू, चिकनगुनिया की चपेट में राजस्थान

Related News