दालचीनी के इस्तेमाल से पाए तुतलाने की आदत से छुटकारा

कई बार छोटे बच्चे हकलाकर और तुतलाकर बोलने लगते है, छोटे में तो ये आदत बहुत अच्छी लगती है. पर अगर यह आदत बड़े होने तक रह जाती है तो बड़ी समस्या बन जाती है. कई बार तो हकलाने  या तुतलाने के कारन हंसी का पात्र तक बनना पड़ता है. अगर आप भी इसी समस्या से परेशान है तो दालचीनी के इस्तेमाल से इस समस्या से छुटकारा पा सकते है.   1-अगर आपको तुतलाने या हकलाने की आदत है तो दिन में दो बार दालचीनी के तेल को जीभ पर लगाने से ये आदत धीरे धीरे खत्म हो जाएगी. इसका इस्तेमाल कम से कम 40 दिन तक लगातार करें.

2-दालचीनी के एक टुकड़े को अपनी जीभ पर रखकर धीरे धीरे चूसने से भी हकलाने की समस्या दूर होती है.

3-दालचीनी का तेल और छाल दोनों ही तुतलाने और हकलाने की समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करती है. 

4-दालचीनी के इस्तेमाल के अलावा आपको लगातार बोलने की भी प्रेक्टिस करनी होगी.

जोड़ो के दर्द से छुटकारा दिलाते है पारिजात के फूल

खड़े खड़े पानी पीना बन सकता है कई बीमारियों का कारण

दिल की बीमारियों से बचाता है अलसी का काढ़ा

Related News