छठ पूजन के कारण महंगा हुआ हवाई सफर

नई दिल्ली : बिहार में होने वाले छठ पूजा आयोजन के चलते बिहार तक का हवाई सफर महंगा हो गया है। जानकारी के अनुसार लोगों की भीड़ के कारण निजी एयर लाइंस कंपनियों ने सफर को महंगा कर दिया है। बावजूद इसके बिहार आने वाले लोग, महंगे सफर की चिंता नहीं कर रहे है।

बताया गया है कि दिल्ली से पटना का हवाई टिकट हो या फिर पटना से दिल्ली जाने के लिये टिकट की बुकिंग ही क्यों न कराना हो अथवा दिल्ली के अलावा अन्य शहरों से ही बिहार क्यों न आना हो, हर स्थान से लगभग टिकट महंगी ही कर दी गई है। इसका उदाहरण दिल्ली से सिंगापुर आने जाने की टिकट के रूप मे सामने आया है।

जानकारी मिली है कि दिल्ली से सिंगापुर की टिकट का खर्च 37, 295 रूपये है जबबि दिलली से पटना आने और वापस जाने के लिये टिकट बुक कराने के लिये यात्रियों को 38,736 रूपये का भुगतान करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि बिहार में सूर्य छठ को उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है और इसके चलते बिहार से भी बाहर के लोग यहां पहुंच रहे है।

छठ को लेकर बिहार में हो रही घाटों की सफाई

Related News