बीआरडी मेडिकल काॅलेज मामले में चार्जशीट दायर

लखनऊ। गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में हुई 70 बच्चों की मौत के मामले में न्यायालय में चार्जशीट दायर की गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस मामले में 2 चिकित्सकों समेत 7 आरोपियों के विरूद्ध चार्जशीट दायर की है। दूसरी ओर इस मामले में संस्थान के पूर्व प्राचार्य राजीव मिश्रा और डाॅ. कफील खान के विरूद्ध पुलिस जल्द ही चार्जशीट दायर कर सकती है।

इस मामले में गोरखपुर के बच्चों की आॅक्सीज की कमी के चलते मौत होने के मामले में कहा गया कि जिन लोगों के विरूद्ध पुलिस ने चार्जशीट दायर की, उसमें चिकित्सालय के प्रधान चिकित्सक राजीव मिश्रा और उनकी पत्नी पूर्णिमा मिश्रा, डाॅ. सतीश, फर्मासिस्ट गजानंद जयसवाल, क्लर्क सुधीर पांडे, संजय त्रिपाठी व अजय प्रताप आदि पर आरोप लगाए गए और चार्जशीट दायर की गई।

आॅक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत हो जाने का आरोप लगाने पर चिकित्सालय में गैस की आपूर्ति करने वाली कंपनी पुष्पा सेल्स के मालिक मनीष भंडारी का नाम भी चार्जशीट में दायर किया गया है।

सीएम योगी का चार दिवसीय गोरखपुर दौरा शुरू

देवरिया में चली ताबडतोड़ गोलियां दो की मौत, कई घायल

उत्तरप्रदेश में नहीं थम रहा मासूमो की मौत का सिलसिला

UP के अस्पतालों में नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला

वन टांगिया के पांच गांव राजस्व ग्राम में हुए शामिल

 

Related News