चैत्र नवरात्रि 2018 : नवरात्रि में ये 10 उपाय करने से खुल जाएगी आपकी किस्मत

चैत्र नवरात्रि की शुरआत 18 मार्च से हो रही है और ये अगले 8 दिनों तक चलेगी. नवरात्रि के इन दिनों में अगर आप ये 10 उपाय करेंगे तो आपकी भी किस्मत खुल जाएगी. इतना ही नहीं देवी माँ आपकी हर मनोकामनां भी पूरी करेंगी. आइये बताते है आपको इन 10 कामों के बार में-

- अपनी क्षमता अनुसार हर रोज नौ कुंवारी कन्याओं की पूजन करनी चाहिए.

-एक कन्या की पूजन से ऐश्वर्य, दो से मोक्ष, तीन से धर्म अर्थ काम, चार की पूजा से राजपक्ष से लाभ, पांच की पूजा से विद्या, छह की पूजा से यंत्र मंत्र तंत्र की प्राप्ति, सात की पूजा से राजपद की प्राप्ति, आठ की पूजा से धन और नौ कन्याओं की पूजन से विजय की प्राप्ति होती है.

-नवरात्र के दिनों में किसी गरीब या जरूरतमंद को भोजन और धन का दान करे. ऐसा करने से सभी पुराने पाप नाश होंगे और पुण्य में बढ़ोतरी होगी.

-नवरात्र का व्रत रखने वाले लोगो को केले, आम, पपीता आदि का दान करे.

-नवरात्र के दिनों में देवी माँ के मंत्रो का जाप करना चाहिए इसके साथ ही खासतौर से देवी शप्तसती का पाठ भी करनी     चाहिए.

-पूजन करते समय हमेशा ही साफ़-सफाई रखनी चाहिए इसके साथ ही मंत्रो का सही उच्चारण भी करना चाहिए.

-देवी की पूजा में हार-फूल, प्रसाद, कुमकुम, चंदन, चावल आदि को चढ़ाना चाहिए. इसके साथ ही पूजा में खासतौर से इत्र और शहद तो चढ़ाना ही चाहिए.

-नवरात्र के दौरान देवी शप्तसती की पूजा तो जरूर करनी ही चाहिए.

-नवरात्र की पूजा में सबसे पहले भगवान गणेश और कलश की पूजन करे इसके बाद ही देवी की पूजा करे.

-हमेशा आरती के बाद पुष्पांजलि और क्षमा प्रार्थना जरूर करना चाहिए.

चैत्र नवरात्री 2018 : नौ देवियों को पूजने के लिए नौ चमत्कारी मंत्र

चैत्र नवरात्री 2018 : 9 दिनों तक पूजी जाने वाली माता और उनके नामों का महत्व

नवरात्री 2018: जानिए नवरात्री में व्रत रखने के वैज्ञानिक कारण

 

Related News