मवेशी तस्करी मामले को लेकर एक्शन मोड में CBI, चार BSF अफसरों को समन

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले प्रकाश में आए मवेशी तस्करी घोटाले को लेकर जांच तेज हो गई है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चार BSF अफसरों को समन जारी किया है. मवेशी तस्करी मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के सामने इन चारों अफसरों को इसी सप्ताह जांच एजेंसी के समक्ष पेश होना है. 

उल्लेखनीय है कि भारत और बांग्लादेश की बॉर्डर पर लंबे वक्त से मवेशियों की तस्करी की बात सामने आई थी, जिसमें स्थानीय अधिकारियों, नेताओं के शामिल होने की बात भी सामने आई थी. यही नहीं, CBI ने कुछ समय पहले BSF के एक अफसर को अरेस्ट भी किया था. अब CBI ने BSF के चार अफसरों, जिसमें एक DIG भी शामिल हैं, उन्हें समन भेजा है. DIG के अलावा दो असिस्टेंट कमांडेंट, एक डिप्टी कमांडेंट को बुलाया गया है. 

दरअसल, पिछले सप्ताह ही BSF की तरफ से एक रिपोर्ट CBI को दी गई है. जिसमें उन तमाम अधिकारियों की जानकारी है, जो 2015-2018 के बीच बांग्लादेश सीमा पर तैनात थे. CBI की जांच इस मामले में निरंतर जारी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कुछ अन्य BSF अफसरों को समन किया जा सकता है. 

आत्‍मनिर्भर भारत पैकेज: मोदी सरकार ने MSMEs को दिए 21,000 करोड़, वित्त मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े

9 महीने के उच्च खाद्य कीमतों में WPI मुद्रास्फीति हुई शामिल

अगर 'किश्त' भरने के लिए नहीं हैं पैसे, तो RBI दे रहा समाधान

Related News