सीडी कांड में सीबीआई ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाया

सोमवार को प्रदेश के सीडी कांड में सीबीआई ने बीजेपी नेता कैलाश मुरारका से पूछताछ की. इससे पहले सीडी कांड मामले में  दिल्ली के पत्रकार विनोद वर्मा को गिरफ्तार करने के साथ पूछताछ भी की गई थी. गौरतलब है कि राज्य में  सीडी कांड को लेकर  मामला गरमाया हुआ है.   

प्रदेश में जब ये सीडी कांड का मामला सामने आया तब पुलिस ने सीडी की जांच के लिए इसे प्रयोगशाला में भेजा दिया था. हाला कि अब तक  सीडी की रिपोर्ट सामने नहीं आयी है. बताया जाता है कि  सीडी से जुड़ी रिपोर्ट सीबीआई को मिल चुकी है.  सीबीआई की बदली हुई जांच की दिशा को भी इससे ही जोड़ कर देखा जा रहा है.

सीडी कांड को लेकर ऐसा भी कहा जा रहा है कि सीडी को दिल्ली से वायरल करने की योजना थी. यहीं से बीजेपी नेता प्रकाश बजाज को फोन कर ब्लैकमेल करने की कोशिश की गई. फोन के आधार पर ही पुलिस ने दिल्ली में छापा मारकर सीडी के साथ पत्रकार विनोद वर्मा को गिरफ्तार किया. इस कांड में भिलाई के कारोबारी विजय भाटिया भी फसते नजर आ रहे हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि सीडी वायरल करने की तैयारी विनोद वर्मा के घर से ही की जा रही थी.

एक दो दिन की देरी से पहुंच सकता है मानसून

इस मंदिर में लाल मिर्च से किया जाता है हवन, वजह हैरान कर देगी

विश्व पर्यावरण दिवस : एनआईटी रायपुर की नई पहल

 

Related News