कार्लसन ने तीसरी बार जीता विश्व चैंपियनशिप का खिताब

नार्वे के मैगनस कार्लसन ने रूसी प्रतिद्वंद्वी सर्गेई कारयाकिन को टाईब्रेकर में हराकर लगातार तीसरी बार विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीता। कार्लसन को पहली बाजी जीतने के बाद दूसरी में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद उन्होंने जबर्दस्त वापसी करते हुए तीसरी और चौथी बाजी में लगातार जीत दर्ज कर खिताब पर अपना कब्जा जमाया। न्यूयॉर्क में दोनों के बीच तीन हफ़्तों तक चले कड़े मुकाबले में कई टाई ब्रेक भी हुए लेकिन 2 सामान्य राउन्ड के बाद आखिरी दौर के चार गेम्स में करियाकिन मात खा गए.

मैच के बाद कारजाकिन ने कहा कि वह टाई ब्रेक के लिए बिल्कुल तैयार नहीं थे और इसलिए उन्होंने कई गलतियां की जिसके कारण कार्लसन को जीत मिली।कार्लसन ने इससे पहले 2013 और 2014 में भारत के विश्वनाथन आनंद को हराकर यह खिताब जीता था।

इस खिताबी मुकाबले की 11 लाख डॉलर की ईनामी राशि को दोनों खिलाड़ियों के बीच बांटा जाएगा जिसमें 60 फिसदी हिस्सा विजेता को मिलेगा।बुधवार को ही जीवन के 26 साल पूरे करने वाले जीत के बाद दर्शकों ने कार्लसन के 26वें जन्मदिन की बधाई देने के लिए 'हैप्पी बर्थडे' गाना भी गाया।

भारतीय खिलाड़ियों ने मलेशियन ओपन एथलेटिक्स में दिखा..

बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने रूम में बुलाई लड़कियां..

Related News