मालवाहक पोत डूबा, 11 भारतीय लापता

नई दिल्ली : जापान के तट के पास प्रशांत महासागर में एक मालवाहक पोत के डूबने का मामला सामने आया है. हालाँकि चालक दल के 15 भारतीय सदस्यों को बचा लिया गया है, लेकिन 11 लापता हैं. भारतीय राजनयिक मिशन ने इनकी खोज शुरू कर दी है.

इस हादसे के बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार के अनुसार मिशन स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं. कुमार ने कहा कि ओकिनावा के तट के निकट पोत डूबा जिसके चालक दल के 15 भारतीय सदस्यों को बचा लिया गया है. लेकिन 11 लापता हैं. जापान , फिलीपीन और चीन में हमारे मिशन लगे हुए हैं.

जबकि दूसरी ओर जापानी तटरक्षक के एक बयान के अनुसार मालवाहक पोत 'एमरल्ड स्टार' ने उस समय परेशानी में होने का संकेत दिया, जब यह फिलीपीन के उत्तरी तट से करीब 280 किलोमीटर दूर था. इस पोत पर 26 भारतीय नागरिक सवार थे.जानकारी मिलने पर लापता चालक दल के सदस्यों को खोजने के लिए गश्ती नौका और विमान भेजे गए थे. लेकिन तूफान के कारण इस अभियान में बाधा आई.

यह भी देखें 

तीन लाख युवा ट्रेनिंग के लिए जाएँगे जापान

कोरियाई प्रायद्वीप में युद्ध की आशंका बढ़ी

 

Related News