डेथ ओवर के लिए बुमराह सबसे अच्छे गेंदबाज

भारत-न्यूजीलैंड के बीच मैचों में भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच के आखिरी ओवर में बुमराह ने भारत के लिए जीत निश्चित की थी. बुमराह ने अपनी गेंदबाजी के लिए काफी मेहनत की है, जिसका लाभ उन्हें मैच के दौरान मिलता है. भुवनेश्वर कुमार ने बुमराह की गेंदबाजी की तारीफ की है.

उल्लेखनीय है कि बुमराह की गेंदबाजी पर आज भारतीय क्रिकेट टीम को गर्व है क्योकि लम्बे समय से भारतीय टीम में तेज गेंदबाजों की कमी थी जिसका असर अंतराष्ट्रीय मैचों में देखा जाता था. भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाज बुमराह के बारे में कहा कि ''बुमराह का ऐक्शन अलग है, जिससे बल्लेबाजों को दिक्कत होती है. उसने अपने ऐक्शन पर काफी मेहनत की है. उसके पास पहले भी यॉर्कर और धीमी गेंदें थी, लेकिन अब इनमें काफी सुधार आया है.'' 

बता दे कि बुमराह डेथ ओवरों में गेंदबाजी के लिए जाने जाते है, उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में भारत को आखिरी ओवर में जीत दिलाई थी. भुनेश्वर कुमार ने बताया कि ''जब आप बुमराह के साथ गेंदबाजी करते हैं, तो आपको यकीन रहता है कि डेथ ओवरों में आपको रन बचाने हैं और आप अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, तो वह भी आपका साथ देगा.''

टी-20 मैच में हार के बाद बुमराह का पिच को लेकर बयान

जसप्रीत बुमराह ने किया मोहम्मद सिराज का समर्थन

भारतीय गेंदबाजो ने दिखाया आखिरी ओवर में कमाल- विराट कोहली

 

Related News